जयपुर।
राजस्थान की उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी के खिलाफ विधानसभा चुनाव के नामांकन-पत्र में हेरफेर करने का मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच सीआईडी (सीबी), उदयपुर को सौंपी गई है।
अधिवक्ता जितेंद्र खटीक ने इस बारे में एक परिवाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष दायर किया था, जिसमें मंत्री माहेश्वरी व एडीएम प्रेम बैरवा पर चुनावी रिकॉर्ड में हेराफेरी का आरोप लगाया गया था।
न्यायालय ने चार मई को प्रकरण दर्ज कर जांच कर रिपोर्ट पेश करने के लिए राजनगर थाना प्रभारी को आदेश दिए। आदेश के तहत राजनगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। मंत्री किरण माहेश्वरी इसे राजनीति से प्रेरित मामला बता रही है।
उनका कहना है कि पूर्व में भी वादी को हाईकोर्ट से कोई सफलता नहीं मिली। मुझे उम्मीद है कि जांच में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।