इंदौर।
पेट्रोल पंप 12 जुलाई को बंद रहेंगे। राष्ट्रव्यापी आंदोलन के आव्हान के तहत सोमवार को जिले के पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन ने यह ऐलान किया है। एसोसिएशन की बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि 5 जुलाई को तेल कंपनियों से माल भी नहीं खरीदा जाएगा।
पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्रसिंह वासु के मुताबिक डीजल-पेट्रोल में प्रतिदिन होने वाले भाव परिवर्तन की नीति बदलने, कमीशन में बढ़ोतरी के साथ ही ऑटोमेशन पेनल्टी क्लॉज में बदलाव की मांग पर पंप डीलर्स ने देशव्यापी आंदोलन की घोषणा की है।
इसके तहत पांच जुलाई को नो परचेज डे होगा। इसमें कंपनी से कोई माल नहीं लिया जाएगा। इसके चलते अगले दिन पंपों पर ईंधन की किल्लत हो सकती है। 12 जुलाई को पंप पूरी तरह बंद रहेंगे न कंपनियों से माल खरीदा जाएगा न ग्राहकों को बेचा जाएगा।