इंदौर ।
ऑनलाइन बैंकिंग और एटीएम के जरिये देशभर में ठगी करने वाले जालसाज को क्राइम ब्रांच ने रविवार को टीकमगढ़ से गिरफ्तार कर लिया। वह बैंक और आरबीआई अफसर बनकर लोगों को कॉल करता था। उस पर इंदौर के 18 लोगों से लाखों रुपए ठगने का आरोप है। पुलिस ने उससे फर्जी सिम और मोबाइल भी जब्त किए हैं।
क्राइम ब्रांच की सायबर विंग एटीएम और ऑनलाइन जालसाजी के मामलों की जांच कर रही थी। पुलिस ने करीब 320 संदिग्ध नंबर चिन्हित किए और जालसाजों के बैंक खाते, पेमेंट गेटवे और मोबाइल खंगालना शुरू किए। जांच में खुलासा हुआ कि ठगी में शामिल गिरोह के तार टीकमगढ़ से भी जुड़े हुए हैं।
18 मामले तो ऐसे मिले जिनमें असतारी (टीकमगढ़) के हुकुमसिंह ने ही वारदात की थी। पुलिस ने आरोपी की लोकेशन खंगाली और टेहरका क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में हुकुमसिंह ने बताया वह लंबे समय से बैंक जालसाजी कर रहा है। आरोपी फर्जी दस्तावेजों के जरिये सिम और मोबाइल खरीदकर लोगों को कॉल करता था।