मुंबई।
जीएसटी के चलते सोमवार को बाजार में आई तेजी मंगलवार को भी नजर आई। प्रमुख सूचकाकं सेंसेक्स 100 अंको की तेजी के साथ खुला और फिर 70 अंकों की बढ़त के साथ 31292 के स्तर पर और निफ्टी 20 अंक की बढ़त के साथ 9633 के स्तर पर कारोबार करते दिखे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में चौथाई फीसद की बढ़त देखने को मिल रही है।
वैश्विक बाजार में मिले जुले संकेत
अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिले जुले संकेतों के बीच एशियाई बाजार में कमजोरी देखने को मिल रही है। चीन का शांघाई 0.53 फीसद की कमजोरी के साथ 3179 के स्तर पर और हैंगसैंग आधे फीसद की कमजोरी के साथ 25655 के स्तर पर और कोरिया का कास्पी 0.20 फीसद की कमजोरी के साथ 2389 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। जापान का निक्केई 0.43 फीसद की तेजी के साथ 20141 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं सोमवार को अमेरिकी बाजार के प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.61 फीसद की तेजी के साथ 21479 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.23 फीसद की बढ़त के साथ 2429 के स्तर पर और नैस्डैक 0.49 फीसद की कमजोरी के साथ 6110 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।