नई दिल्ली |
आम आदमी पार्टी के निलंबित विधायक व पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा को विशेष सत्र के दौरान मार्शलों ने तीसरी बार दिल्ली विधानसभा से बाहर निकाला। इससे पहले भी उन्हे 2 बार विधानसभा से बाहर निकाला गया है। 29 जून को भी वह विधानसभा में काली पट्टी बांधकर पहुंचे थे और कार्रवाई के दौरान विरोध करने लगे। जिसे लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने कपिल को बाहर निकालने का आदेश जारी कर दिया।
दिल्ली सरकार की ओर से जीएसटी पर चर्चा के लिए बुलाई गई विधानसभा के विशेष सत्र में भी कपिल अपनी मांगों का एक पोस्टर ले कर पहुंच गए थे। इस पर पहले तो विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें बैठ जाने को कहा पर जब वे नहीं माने तो उन्हें विधानसभा से बाहर निकालने के निर्देश दे दिए थे। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि बाहर निकालने के दौरान आप के विधायकों ने उनके साथ हाथापाई की।