बिलासपुर।
शराब बेचने वाले कोचिए अब पुलिस को चकमा देने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। रविवार को दूध बेचने वाला ग्रामीण दूध के डिब्बे में शराब की बोतल छिपाकर ले जा रहा था। चकरभाठा पुलिस ने बाइक सवार ग्रामीण को पकड़ लिया। उसके पास से 49 पाव शराब जब्त की गई है।
चकरभाठा टीआई राजेश श्रीवास्तव ने सभी पुलिसकर्मियों को अवैध शराब की बिक्री करने वालों की गतिविधियों पर नजर रखने व सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया है। लिहाजा, पुलिस की टीम आसपास के गांव में मुखबिर लगाकर लगातार कार्रवाई कर रही है। वहीं अब गांव-गांव में शराब की अवैध बिक्री की सूचनाएं मिलने लगी है। रविवार को पुलिस को खबर मिली कि हिर्री क्षेत्र के ग्राम खजरी निवासी मनीराम यादव पिता राधेलाल यादव(28) दूध का कारोबार करता है।
वह दूध के डिब्बे में चकरभाठा से शराब की बोतलें रखकर ले जाता है और गांव-गांव में शराब की अवैध बिक्री करता है। सूचना मिलते ही पुलिस ने उसकी गतिविधियों पर नजर रखी। दोपहर को उसके गांव लौटने पर पकड़ लिया। बाइक सवार युवक के दूध के डिब्बों की तलाशी लेने पर 49 पाव अंग्रेजी शराब मिली। पुलिस ने आरोपी युवक की बाइक व दूध के डिब्बे के साथ ही शराब को जब्त कर लिया है। आरोपी युवक के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।