लखनऊ |
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गठबंधन सरकार में शामिल सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी (भासपा) के अध्यक्ष और सूबे के पिछड़ा वर्ग तथा दिव्यांग कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर अपने रुख पर कायम रहते हुए कहा है कि जिलाधिकारी नहीं हटा तो कल वह धरने पर जरुर बैठेंगे।
राजभर ने कहा कि धरने की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री या किसी अन्य वरिष्ठ मंत्री या भाजपा के नेता का फोन उनके पास नहीं आया है। यथास्थिति कायम है। मीडिया में खबरें आने के बावजूद जिलाधिकारी को हटाया नहीं गया है। कल सुबह 10 बजे तक का समय है। जिलाधिकारी नहीं हटा तो वह हर हाल में धरना देंगे। उन्हें मंत्री बने रहने का शौक नहीं है लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि मांगे नहीं मानी गईं तो भी वह मंत्री पद से इस्तीफा नहीं देंगे।
उन्होंने कहा कि मैं गठबंधन सरकार का जिम्मेदार मंत्री हूं। मेरे जिले में ही जब मेरी नहीं सुनी जा रही है तो कार्यकर्त्ताओं की कौन सुनेगा। मैंने जिलाधिकारी से अब तक जनहित के 19 काम कहे हैं, लेकिन उन्होंने एक भी काम नहीं किया है। मैं इसके खिलाफ कल से धरने पर बैठूंगा। मंत्री ने कहा कि मैंने इस सम्बन्ध में 25 जून को भाजपा के प्रदेश महासचिव (संगठन) सुनील बंसल से मुुलाकात की थी। बंसल ने मुख्यमंत्री से मिलने की सलाह दी। 27 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर उन्हें एक-एक चीज की जानकारी दी।