जयपुर।
राजस्थान में धौलपुर जिले के बल्दियापुर गांव की पंचायत ने लड़कियों के जींस पहनने और मोबाइल फोन रखने पर रोक लगाने का फरमान सुनाया है।
पंचायत के इस आदेश के बाद राज्य महिला आयोग ने जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है। पंचायत ने गांव में गुटखा, शराब और जुआ पर भी रोक लगाने का फैसला लिया है।
राजस्थान महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा ने इस पर संज्ञान लेते हुए धौलपुर जिला कलेक्टर से रिपोर्ट मांगी है। सुमन शर्मा का कहना है कि लड़कियों की आजादी पर हमला नहीं होने दिया जाएगा।
शनिवार को हुई पंचायत में कहा गया था कि जींस और मोबाइल से समाज की मान-मर्यादा बिगड़ रही है।
हालांकि यह पंचायत कुशवाह समाज ने बुलाई थी, लेकिन फैसला पूरे गांव पर लागू करने का निर्णय लिया गया।
पंचायत ने गांव में किसी भी व्यक्ति के शराब पीने या बेचने पर 1100 रुपये का जुर्माना लगाने के साथ ही ऐसे लोगों के बारे में सूचना देने वाले को 500 रुपये इनाम देने की भी घोषणा की।
पंचों ने यह भी फैसला सुनाया कि गांव में कोई आपसी विवाद होता है तो पहले तो पंचायत निपटारा करेगी। यदि फिर भी कोई पक्ष संतुष्ट नहीं होता है तो वह कोर्ट अथवा पुलिस में जा सकेगा।
जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक ने रविवार को पुलिस थाना अधिकारी और उपखंड अधिकारी से गांव में जाकर इस बारे में रिपोर्ट तैयार करने को कहा है।