नई दिल्ली|
रविवार को एक बार फिर राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक मंच पर मौजूद थे। मौका था राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति की तस्वीरों पर आधारित एक बुक लॉन्च का। पीएम और राष्ट्रपति ने इस किताब ‘प्रेजिडेंट अ स्टेट्समैन’ का विमोचन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, ‘इस किताब में मौजूद तस्वीरों में हम अपने राष्ट्रपति के मानवीय पहलू भी देखने को मिलेंगे और हमें उन पर गर्व होगा।’ वहीं राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने पीएम की तारीफ करते हुए कहा, ‘निश्चित तौर पर हमारे विचारों में भिन्नता है, लेकिन इसने प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के संबंधों को प्रभावित नहीं किया।
इस मौके पर पीएम मोदी ने राष्ट्रपति मुखर्जी की जमकर तारीफ की। मोदी ने कहा, ‘राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने मुझे पिता की तरह रास्ता दिखाया। मेरे जीवन का बड़ा सौभाग्य रहा कि मुझे प्रणव दादा की उंगली पकड़ कर दिल्ली की जिंदगी में स्वयं को सेट करने की सुविधा मिली। मेरा सौभाग्य है कि मैंने राष्ट्रपति मुखर्जी के साथ काम किया।’ पीएम ने कहा कि आपातकाल के दौरान उन्हें कई अन्य विचारधारा के लोगों के साथ काम करने का मौका मिला।