दमोह।
इंदौर से जबलपुर जाने वाले 11702 इंटरसिटी ट्रेन में बम की खबर रविवार दोपहर 3 बजे मिलने के बाद ट्रेन को दमोह स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पर रोक लिया गया। यहां ट्रेन का स्टाफ भी था, लेकिन सूचना थी कि इंजन से तीसरे नंबर की बोगी में कोई बम की तरह दिखने वाली संदिग्ध वस्तु रखी है।
सूचना पर आरपीएफ व कोतवाली पुलिस ने ट्रेन की कई बोगियों को सर्च किया, लेकिन कुछ नहीं मिला। करीब एक घंटे की सर्चिंग व डॉग स्क्वाइड के सर्च के बाद यात्रियों को उन डिब्बों मे बैठने के लिए कहा गया और उसके बाद ट्रेन रवाना की गई। हालांकि बम की खबर सुनने के बाद चंद यात्री ही डर के कारण उन डिब्बों में बैठे।
खबर के बाद आरपीएफ व कोतवाली पुलिस स्टेशन के प्लेटफार्म दो पर पहुंचीं। इस ट्रेन को दो नंबर पर ही आना था। इस ट्रेन में सफर करने के लिए सैकड़ों मुसाफिर इस प्लेटफार्म पर मौजूद थे, लेकिन उन्हें यह बिल्कुल समझ नहीं आया कि माजरा क्या है।
हालांकि मीडिया व पुलिस की मौजूदगी को लेकर लोगों ने अनुमान लगाना शुरू कर दिया था कि कुछ बात जरूर है। पुलिस व आरपीएफ ने भी इस संबंध में कोई भी जानकारी मुसाफिरों को नहीं दी, ताकि किसी तरह की भागदौड़ न हो सके।