नई दिल्ली |
संसद के सेंट्रल हॉल में शुक्रवार मध्यरात्री को जीएसटी लॉन्च के विशेष कार्यक्रम में विपक्षी एकता में दरार देखने को मिली। वहीं, अगर विपक्ष को एनडीए के खिलाफ एक मंच तैयार करना है तो उसे इससे उबरना होगा। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के लॉन्च के दौरान कुछ विपक्षी पार्टियां मौजूद रहीं। एनसीपी, जेडी(एस) और समाजवादी पार्टी (एसपी) उन विपक्षी पार्टियों में रहीं जो इस कार्यक्रम के दौरान सेंट्रल हॉल में मौजूद थीं। वहीं, कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी पार्टियों ने खुद को इससे दूर रखा।
कांग्रेस, तृणमूल, लेफ्ट, डीएमके, बीएसपी और आरजेडी ने इस कार्यक्रम का बहिष्कार किया। एनसीपी, जेडी(एस) और एसपी की मौजूदगी से एनडीए सरकार के खिलाफ 17 विपक्षी पार्टियों द्वारा एक मंच बनाने की कोशिश कमजोर नजर आ रही है। एनसीपी प्रमुख शरद पवार, प्रफुल्ल पटेल और तारिक अनवर इस दौरान मौजूद रहे। बता दें कि एनसीपी यूपीए की मुख्य घटक है, लेकिन इस कार्यक्रम के लिए पार्टी ने अलग ही रुख दिखाया।
इसको लेकर तारिक अनवर ने कहा कि उनकी पार्टी ने सेंट्रल हॉल कार्यक्रम में हिस्सा लेने का फैसला इसलिए किया क्योंकि यह जीएसटी का समर्थन करती है। उन्होंने कहा, ‘हम कांग्रेस से कुछ हद तक सहमत है, लेकिन जब संसद और राज्य विधानसभाओं में यह गया तो हमने इसका समर्थन किया।’