मुंबई |
किसानों के लिए घोषित की गई 34 हजार करोड़ रुपये की कर्ज माफी के लिए पैसा जुटाने की खातिर मुख्यमंत्री राहत कोष में एक नया खाता खुलवाया है, जिसमें जमा होने वाला पैसा केवल किसानों के लिए ही उपयोग में लाया जाएगा।
शुक्रवार को मंत्रालय में मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार द्वारा किसानों को कर्ज माफी दिए जाने का फैसला लिए जाने के बाद विभिन्न स्तरों से दान देने के लिए लोग और संस्थाएं आगे आए हैं। किसानों के लिए स्वीकार किया जाने वाला दान सिर्फ किसान कर्ज माफी योजना के लिए उपयोग किया जाएगा।
मुख्यमंत्री सहायता कक्ष ने भारतीय स्टेट बैंक की फोर्ट स्थित मुख्य शाखा में मुख्यमंत्री किसान राहत कोष के नाम से नया बचत खाता खोला है। जिसका खाता नंबर 36977044087 है। स्टेट बैंक की इस शाखा का कोड 0030 और आइएफएससी कोड SBIN0000300 है। किसानों के लिए दान देने के इच्छुक लोग एनईएफटी अथवा चेक के माध्यम से इस खाते में पैसे जमा करा सकते हैं।