पेइचिंग |
चीन ने सिक्कम सेक्टर के विवादित इलाके डोकलाम पर अपने दावे को मजबूत दिखाने के लिए एक बार फिर ‘अपने इतिहास’ का हवाला दिया है। डोकलाम पर भूटाने के दावे को खारिज करते हुए चीन के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को विवादित इलाके में चीन के सैनिकों द्वारा किए जा रहे सड़क निर्माण कार्य का बचाव किया।
चीन और भारत के सैनिकों के बीच सीमा पर जारी गतिरोध को लेकर भारत द्वारा दी गई पहली प्रतिक्रिया के जवाब में चीन की सरकार ने फिर अपनी इस मांग को दोहराया है कि भारत को उस इलाके से अपने सैनिक वापस बुला लेने चाहिए। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने कहा, ‘हम कई बार जोर देकर कह चुके हैं कि डोकलाम चीन का है और इसे लेकर कोई विवाद नहीं है। जिस इलाके में सड़क बनाई जा रही है, वह पूरी तरह चीन की सीमा के अंदर आता है।’