नई दिल्ली |
जीएसटी को पूरे देश में लागू करने के बाद सत्ताधारी बीजेपी अब अगले चरण की तैयारियों में जुट गई है। यह तैयारी है आम लोगों को होने वाली समस्याओं और किसी तकनीकी खामी की दशा में विपक्ष के हमले का मुंहतोड़ जवाब देने की। बीजेपी को लगता है कि नए टैक्स प्रावधानों की वजह से अगर कोई समस्या आई तो विपक्ष को नोटबंदी के बाद एक बार फिर सरकार को घेरने का मौका मिलेगा। शायद यही वजह है कि पार्टी आम जनता तक पहुंचने के लिए एक व्यापक प्लान बना चुकी है।
बीजेपी का मकसद लोगों को समझाना है कि विभिन्न टैक्स रेट होने के बावजूद सिंगल टैक्स सिस्टम देश के लिए बेहद फायदेमंद है। बीजेपी के एक पदाधिकारी ने कहा, ‘चूंकि विपक्ष और मीडिया जीएसटी लागू होने के बाद आने वाली दिक्कतों को पेश कर सकता है, इसलिए हमने लोगों की चिंताएं दूर करने की तैयारी कर ली है।’