नई दिल्ली |
केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा जहां एक जुलाई से जी.एस,टी करके देश का भविष्य बदने की तैयारी का जा रही है वहीं 1 जुलाई से छोटे निवेशकों को एक बड़ा झटका मिलने जा रहा है। सरकार ने स्मॉल सेविंग स्कीम के तहत आने वाले पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (पीपीएफ) अकाउंट, किसान विकास पत्र (केवीपी) और राष्ट्रीय बचत पत्र (एनएससी) पर मिलने वाले ब्याज में कटौती की है। शुक्रवार (30 जून) को सरकार ने इन छोटे निवेशों पर 10 बेसिस प्वाइंट इन्टेरेस्ट रेट में कटौती की है।
अब पी.पी.एफ. और एन.एस.सी. पर 7.8 फीसदी ब्याज मिलेगा, जबकि केवीपी पर 7.5 फीसदी ब्याज मिलेंगे। इनके अलावा वरिष्ठ नागरिकों की बचत योजनाओं और सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दरें भी फिर से निर्धारित की गई हैं। जानकारी के अनुसार इसे 8.3 फीसदी रखा गया है। नई दरें 1 जुलाई से लागू होंगी।