भोपाल।
जीएसटी नियमों में विसंगतियों को लेकर नाराज व्यापारियों द्वारा आयोजित बंद का असर प्रदेश के कई शहरों में देखने को मिला। गौरतलब है कि चेम्बर ऑफ कॉमर्स की ओर से जीएसटी नियमों में विसंगतियों को लेकर 30 जून को मप्र और छत्तीसगढ़ में बंद का आह्वान किया गया है।
इंदौर में बंद रही दवा दुकानें
प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में बंद का असर दवा दुकानों पर ज्यादा देखने को मिला। यहां दवा दुकानें बंद होने के कारण मरीजों के परिजन परेशान होते दिखाई दिए। वहीं दोपहर तक पेट्रोल पंप बंद रखने का भी आह्वान किया गया है। हालांकि पेट्रोल व डीजल को जीएसटी में शामिल नहीं किया गया है लेकिन जीएसटी नियमों में विसंगतियों को लेकर पेट्रोल पंप मालिकों ने बंद का समर्थन किया है।
खरगोन में भी दिखा बंद का असर
जीएसटी के विरोध में बंद का असर खरगोन में भी देखने को मिला। यहां मुख्य बाजार सहित अंचल में भी दुकानें बंद रही। कसरावद में बाजार पूरी तरह से बंद रहा।
उज्जैन का बाजार पूरी तरह बंद
मिली जानकारी के अनुसार बंद का सबसे ज्यादा असर उज्जैन में देखने को मिला। यहां जीएसटी के विरोध में व्यापारियों ने बाजार पूरी तरह से बंद ऱखा। इसके अलावा व्यापारियों ने यहां मुख्य बाजार मे रैली भी निकाली।
खंडवा में व्यापारियों ने रैली निकाली
खंडवा में जीएसटी का असर देखने को मिला। यहां मुख्य बाजार जैसे बुधवारा मार्केट, बॉम्बे बाजार, सराफा बाजार, टाऊन हाल इलाके में बाजार बंद रहा। सुबह यहां भी व्यापारियों ने रैली निकालकर जीएसटी का विरोध किया।