मुंबई |
महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में किसानों की समस्या पर शिवसेना की तरफ एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें पार्टी के सभी बड़े नेता पहुंचे थे। कार्यक्रम के दाैरान जैसे ही शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे मंच की तरफ बढ़े, ताे हाथ में माइक लिए हुए विधायक हेमंत पाटिल ने उनके नाम के नारे लगाने शुरु कर दिए। तभी मंच पर मौजूद शिवसेना सांसद विनायक राऊत ने पाटिल को उन्हें माइक देने काे कहा, परंतु उन्हाेंने साफ इंकार कर दिया।
‘सांसद को होना पड़ा चुप’
सांसद विनायक राऊत ने विधायक से कई बार माइक मांगा, लेकिन वह माइक देने काे तैयार ही नहीं थे। बल्कि उन्हाेंने सरेआम विनायक राऊत की बेइज्जती भी कर दी। सरेआम हुई इस बेईज्जती से हैरान राऊत बिना कुछ कहे चुपचाप वहां से निकल गए, क्याेंकि मंच पर उद्धव पहुंच चुके थे। माइक पर हुई ये नोकझोंक साफताैर पर इस अाेर इशारा करती है कि शिवसेना में सबकुछ ठीक नहीं है। पार्टी में अंदरुनी कलह इतनी बढ़ गई हैं कि विधायक और सांसद अपना वर्चस्व दिखाने के लिए एक माईक तक शेयर करने काे तैयार नहीं है।