जबलपुर।
16 से 18 साल की उम्र वाले छात्र-छात्राओं को ट्रैफिक पुलिस ड्राइविंग की ट्रेनिंग देगी। इसके लिए महिला इंस्पेक्टर स्वाति घोरमारे को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जिनकी निगरानी में ट्रैफिक टीम स्कूलों में पहुंचकर विशेष कैंप के तहत कार्यक्रम चलाएगी। दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए इस विशेष ट्रेनिंग को लेकर पुलिस ने पूर्व से तैयारियां शुरू कीं थीं, जिन्हें पूरा कर लिया गया है।
नए शिक्षा सत्र से अब तक पुलिस ने स्कूली बसों और दूसरे सभी वाहनों की चेकिंग की है। इसके साथ ही स्कूल टाइमिंग में प्रमुख चौराहों और मार्गों पर भारी वाहनों के रूट में परिवर्तन भी किया है।
जाम से निपटने पर प्लानिंग
ट्रैफिक डीएसपी सुदेश सिंह की निगरानी में एक टीम स्कूल टाइमिंग में लगने वाले जाम को लेकर लंबे समय से प्लान बना रही है। जिसके तहत स्कूल लगने और छूटने के समय पर कुछ मार्गों पर डायवर्सन और वन-वे ट्रैफिक की व्यवस्था की गई है। जिसका पालन 1 जुलाई से शुरू करा दिया जाएगा।
प्रशिक्षण देंगे डीएसपी खत्री
स्कूलों में ट्रैफिक नियमों की जानकारी के लिए डीएसपी मनोज खत्री 1 जुलाई से शहर के प्रमुख स्कूलों में पहुंचकर प्रशिक्षण और महत्वपूर्ण जानकारियां देंगे।