रामगढ़।
पीएम मोदी द्वारा गुरुवार को साबरमती आश्रम से गोरक्षकों को गोरक्षा के नाम पर हत्या ना करने की नसीहत दी गई थी। लेकिन इससे पहले ही गोरक्षकों ने झारखंड में बीफ ले जाने के शक में एक युवक की हत्या कर दी। इस दौरान गुस्साई भीड़ ने वैन को भी आग के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार झारखंड के बाजारटांड़ में गुरुवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे लोगों ने प्रतिबंधित मांस से भरी एक मारुति वैन को रुकवा लिया। आक्रोशित लोगों ने चार बोरे में भरे प्रतिबंधित मांस को वैन से उतारकर गाड़ी में आग लगा दी और वैन चालक को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। बाद में इलाज के लिए रांची स्थित रिम्स अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है।
घटना के विरोध में शाम को गिद्दी के मनुआ फूलसराय से बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने आकर रामगढ़ थाने का घेराव कर दिया। पुलिस ने दोषियों को दो घंटे के अंदर गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। वैन चालक मो. अलीमुद्दीन मनुआ फूलसराय का रहने वाला था।
लोगों ने पुलिस-प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए रामगढ़-बोकारो मार्ग को जाम कर दिया। सूचना मिलते ही रामगढ़ पुलिस वहां पहुंची और चालक को किसी तरह से लोगों से बचाते हुए गाड़ी में लादकर गंभीर हालत में सदर अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक इलाज के बाद पुलिस उसे इलाज के लिए रिम्स ले जा रही थी कि रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।