लखनऊ |
सीएम योगी आदित्यनाथ की तरफ से बेहद अजीबो-गरीब फरमान आया है। सीएम ने कांवड़ यात्रा के दौरान बीच में आने वाले हजारों अंजीर के पेड़ छंटवाने का आदेश दिया है। सीएम का कहना है ये पेड़ अशुभ हैं। योगी का यह बयान ऐसे मौके पर आया है जब राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर उनकी सरकार की काफी निंदा हो रही है। सीएम के इस फैसले को लोग अंधविश्वास से जोड़कर देख रहे हैं।
बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा के बारे में चर्चा करने के लिए एक बैठक बुलाई थी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा को लेकर काफी जोर रहता है। हिंदू कैलेंडर के हिसाब से सावन के महीने में यह यात्रा शुरू होती है। सीएम ने प्रशासन को यात्रा के दौरान अश्लील और फूहड़ फिल्मी गाने न बजने देने का निर्देश दिया है। सीएम ने कहा कि प्रशासन यह सुनिश्चित करे कि कांवड़िए यात्रा के दौरान सिर्फ भजन ही चलाएं। साथ ही सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई गाइडलाइन को पूरी तरह से फॉलो किया जाए।