इंदौर।
जीएसटी की शुरुआत 1 जुलाई से शुरू होने वाली है। उधर बुधवार रात से बदमाश जीएसटी का डर दिखाकर ट्रक वालों से लूटपाट करने लगे। तेजाजी नगर पुलिस ने ऐसे तीन बदमाशों को पकड़ा है जो नकली अधिकारी बनकर जीएसटी के नाम पर ट्रक वालों से वसूली कर रहे थे।
पुलिस के मुताबिक तेजाजी नगर चौराहे पर कार लेकर तीन लोग पहुंचे। उन्होंने वहां से गुजर रहे ट्रक वालों को रोकना शुरू कर दिया। वह खुद को जीएसटी अधिकारी बता रहे थे। उन्होंने जब एक ट्रक चालक से जीएसटी पेपर मांगा तो उसने पेपर नहीं होने की बात कही। इस पर तीनों आरोपी ड्राइवर को धमकाने लगे। कंडक्टर डर के मारे ट्रक से कूदकर भागा।
इस बीच रोड पर मिली पुलिस को उसने पूरा घटनाक्रम सुनाया। टीम जब मौके पर पहुंची तो पुलिसकर्मी देख तीनों आरोपी भागने लगे। पुलिस ने तीनों को पीछा कर पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम आदित्य पिता निर्मल कदम, मनीष बैरागी और राकेश सिजवानी बताया। तीनों आरोपियों के पास से कार भी जब्त की है।