भोपाल।
हर रोज पेट्रोल और डीजल के रेट बदलने को लेकर विरोध और डीलर कमीशन बढ़ाने की मांग को लेकर देश भर के पेट्रोल पम्प डीलर आगामी 12 जुलाई को हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान पेट्रोल और डीजल की खरीदी और बिक्री नहीं होगी।
गुरुवार को दिल्ली में हुई ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया। फैसले के मुताबिक पहले चरण में 5 जुलाई को पेट्रोल पम्प डीलर डिपो से पेट्रोल और डीजल नहीं खरीदेंगे। इसके बाद 12 जुलाई को पेट्रोल पम्प बंद रहेंगे।
मप्र पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि रोज रेट बदलने के विरोध,कमीशन बढ़ाने की मांग के साथ ही पेट्रोल पम्प डीलर मार्केटिंग डिसीप्लिन गाइडलाइन में ऑटोमेशन पर सजा के प्रावधान का विरोध कर रहे हैं। इसमें 5 लाख रुपए तक का जुर्माने और 60 दिन तक पेट्रोल पम्प बंद रखने का प्रावधान रखा गया है।
सिंह का कहना है कि अब एक दिन में रात 12 से सुबह 6 तक पेट्रोल -डीजल के अलग-अलग रेट रहते हैं। इसके साथ ही दूरी के हिसाब से भी रेट में बदलाव होने से ग्राहक भी लड़ने लगा है। ऐसे में वाहन चालकों को बिल तो अलग -अलग रेट के मिलेंगे, लेकिन इन पर तारीख एक ही रहेगी। लिहाजा ट्रांसपोर्टर्स, व्यापारियों और पेट्रोल पंप मालिकों को अलग -अलग हिसाब रखना पड़ रहा है।