अबु धाबी |
ईराक ने एेलान किया है कि ईराक और सीरिया के ISIS का अंत हो गया है। 3 साल से ISIS की कैद में रहे ईराक को आखिरकार आजादी मिल ही गई। अरब के स्काई न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक ईराक के रक्षा मंत्री ने मोसुल में ISIS के अंत की घोषणा की है।
उन्होंने कहा कि ईराक में दाएश की मौजूदगी का अंत अब हमेशा के लिए हो चुका है। मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि आतंकी संगठन के लिए आत्मसमर्पण का भी विकल्प नहीं बचा है। रिपोर्ट के मुताबिक ISIS का ईराक में पूरा तरह से अंत हो चुका है। आतंकी संगठन के सिर्फ 5 सदस्य अभी भी लड़ाई जारी रखे हुए हैं।
इससे पहले इराक की सेना ने दावा किया था कि मोसुल की महान मस्जिद अल-नूरी पर भी इराकी फौज ने कब्जा कर लिया है। ये वही मस्जिद है जिसमें अबु बकर अल-बगदादी को आइएस का खलीफा चुना गया था। इसके साथ ही ये भी दावा किया गया है कि इस लड़ाई की वजह से मोसुल से लगभग 3 लाख 50 हजार लोग विस्थापित हो चुके हैं।