पेइचिंग |
सिक्किम सीमा पर चीन और भारतीय सैनिकों में तनातनी की घटना के बाद पेइचिंग बुरी तरह भड़क गया है। चीन ने गुरुवार को भारत से सीमा विवाद पर बातचीत रोकने की धमकी तक दे डाली। बौखलाए चीन ने भारतीय सीमा के नजदीक तिब्बत में एक हल्के वजन वाले युद्धक टैंक का परीक्षण भी किया है।
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लु कंग ने कहा, ‘हम भारत से सेना को अपनी सीमा में बुलाने का आग्रह कर रहे हैं। सिक्किम सीमा से सेना हटाने तक भारत से सीमा विवाद पर कोई बातचीत नहीं होगी।’ चीन के इस बयान के बाद माना जा रहा है कि कैलास मानसरोवर यात्रा तुरंत शुरू नहीं होने वाली है। बता दें कि भारतीय और चीनी सेनाओं के बीच तनातनी के कारण चीन ने कैलाश मानसरोवर की यात्रा रोक दी थी। गौरतलब है कि सिक्किम के डोका ला में दोनों देशों की सेनाओं के बीच धक्कमुक्की हुई थी। डोका ला को चीन अपना हिस्सा बताता है। कंग ने कहा, ‘सिक्किम विवाद को सुलझाने के लिए यह पूर्व शर्त है। इसी के आधार पर आगे की बातचीत होगी। हालांकि कूटनीतिक चैनल पर इसका कोई असर नहीं होगा।’