इस्लामाबाद |
पाकिस्तान ने कश्मीर में भारतीय सैनिकों द्वारा संघर्ष विराम का कथित तौर पर उल्लंघन किए जाने को लेकर गुरुवार को भारत के राजनयिक व कार्यवाहक उप उच्चायुक्त को तलब किया है। पाकिस्तानी विदेश विभाग ने एक बयान में कहा कि भारतीय सुरक्षा बलों ने कल निकियाल सैक्टर में गोलीबारी की जिससे दोथिला गांव के 22 साल के युवक अब्दुल वहाब की मौत हो गई और 4 अन्य लोग घायल हो गए।
विदेश विभाग में महानिदेशक (दक्षिण एशिया और दक्षेस) मोहम्मद फैसल ने कार्यवाहक भारतीय उप उच्चायुक्त एस रघुराम को सम्मन किया और ‘संघर्ष विराम के अकारण उल्लंघन की निंदा की।’ उन्होंने कहा कि ”आम लोगों को जानबूझ कर निशाना बनाना निश्चित तौर पर निंदनीय है तथा मानवीय गरिमा तथा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकारों एवं मानवाधिकारों का उल्लंघन है। ”महानिदेशक ने भारतीय पक्ष से आग्रह किया कि वह 2003 के संघर्ष विराम का सम्मान करे, इस घटना तथा दूसरी घटनाओं की जांच कराए, भारतीय युरक्षा बलों को संघर्ष विराम का सम्मान करने का निर्देश दे तथा नियंत्रण रेखा पर शांति कायम रखे।