नई दिल्ली।
केंद्र सरकार ने बुधवार को एयर इंडिया में विनिवेश को मंजूरी प्रदान कर दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी दी गई।
वित्त मंत्री अरूण जेटली ने बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में हका कि सरकार एयर इंडिया में अपनी हिस्सेदारी बेचेगी। सरकार इस फैसले पर सैद्धांतिक रूप से सहमत है। इसके लिए एक पैनल गठित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि तमाम प्रयासों के बावजूद एयर इंडिया का घाटा लगातार बढ़ रहा है और इसे नियंत्रण में नहीं कर पा रहे हैं।
टाटा ग्रुप इच्छुक
रिपोर्ट के अनुसार पिछले सप्ताह टाटा ग्रुप ने सिंगापुर एयरलाइन के साथ मिलकर भारत की राष्ट्रीय एयरलाइंस को खरीदने में रूचि दिखाई थी। सरकार के थिंक टैंक नीति आयोग ने इस एयरलाइन के निजीकरण का सुझाव दिया है, जिस पर 52000 करोड़ का कर्ज है।