मुंबई।
गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई है। मार्केट खुलने के कुछ देर बाद ही प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 229 अंकों की बढ़त के साथ 31064 के स्तर पर और निफ्टी 69 अंक बढ़कर 9560 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं, छोटे और मझौले शेयर्स में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। मेटल और बैंकिंग शेयर्स में सबसे ज्यादा तेजी है। दिग्गज शेयर्स की बात करें तो सबसे ज्यादा तेजी एक्सिस बैंक, एसीसी, टाटा स्टील, भारती एयरटेल और हिंडाल्को के शेयर्स में है। वहीं, गिरावट सनफार्मा, एनटीपीसी, विप्रो, ल्यूपिन और कोटक बैंक के शेयर्स में है।
वैश्विक बाजार में मजबूती
अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिल रहे मजबूत संकेतों के बीच तमाम एशियाई बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। जापान का निक्केई 0.54 फीसद की बढ़त के साथ 20239 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.32 फीसद की बढ़त के साथ 3183 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.85 फीसद की बढ़त के साथ 25902 के स्तर और कोरिया का कोस्पी 0.68 फीसद की तेजी के साथ 2398 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं, बुधवार को अमेरिकी बाजार भी बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुए है। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.68 फीसद की तेजी के साथ 21454 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.88 फीसद की बढ़त के साथ 2440 के स्तर पर और नैस्डैक 1.43 फीसद की तेजी के साथ 6234 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।