जांजगीर-चांपा।
पुलिस और क्राइम ब्रांच ने 21 लाख रुपए से अधिक के नकली नोट और कलर, प्रिंटर, पेन व पेपर सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि दो आरोपी फरार हो गए। फरार आरोपी दो साथियों के साथ मिलकर नकली नोट बनाने का काम करते थे।
नोटबंदी के बाद प्रदेश में दो हजार और पांच सौ रुपए के नकली नोट इतनी तादाद में पकड़े जाने की यह बड़ी कार्रवाई है। आईजी ने जिला पुलिस को इस सफ़लता के लिए 25 हजार रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा की है वहीं एसपी ने टीम को पांच हजार रुपए नकद इनाम देने की घोषणा की है।
एसपी अजय यादव ने नकली नोट बनाने और खपाने वालों के संबंध में खुलासा करते हुए बताया कि 14 जून को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जैजैपुर-डभरा क्षेत्र में कुछ लोग नकली नोट खपाने का प्रयास कर रहे हैं। इस पर पुलिस हरकत में आई 14 जून को ग्राम सेमरिया में क्राइम ब्रांच ने हसौद निवासी लकेश्वर यादव उर्फ दोंद (24) पिता लखन यादव और तुमीडीह निवासी पुरूषोत्तम दास महंत (26) पिता हरिहर दास को पकड़ा।