इस्लामाबाद |
आतंकियों के पनाहगाह पाकिस्तान का चेहरा एक बार फिर दुनिया के सामने बेनकाब हो गया है ।
दरअसल ग्लोबल लीक्स नामक ग्रुप ने इस बात का खुलासा करते हुए बताया है कि कुछ खाड़ी देशों ने साल 2008 में मुंबई और 2001 में अमरीका में हुए आतंकी हमले के लिए फंडिंग करने को पाकिस्तानी बैंकों और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के शाही परिवार के मालिकाना वाले बैंकों का इस्तेमाल किया था।
ग्लोबल लीक्स के मुताबिक पाकिस्तान स्थित बैंक अल फलह एवं यूनाइटेड बैंक लिमिटेड और यूएई स्थित दुबई इस्लामिक बैंक ने हमले करने के लिए लश्कर-ए-तैयबा और जमात-उद-दावा के आतंकियों को फंडिंग की थी। बता दें कि 26/11 मुंबई हमले को लश्कर और जमात-उद-दावा के आतंकियों ने अंजाम दिया था जिसमें 166 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 300 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए थे।