मुंबई |
भायखला जेल में बीते शनिवार को हुए बवाल के बाद बुधवार को अदालत में पेश की गईं इंद्राणी मुखर्जी ने दावा किया कि उनके पास मंजुला शेटे की मौत से जुड़ी अहम जानकारी है। उन्होंने कोर्ट को बताया कि जेल के अधिकारियों ने उनके साथ मारपीट की और उन्हें धमकाया भी। अदालत ने उन्हें भायखला जेल के अधिकारियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की अनुमति दे दी है और पुलिस को निर्देश दिया है कि उनका बयान दर्ज किया जाए। साथ ही कोर्ट ने इंद्राणी का मेडिकल टेस्ट कराने का भी निर्देश जारी किया है।
इंद्राणी ने कोर्ट के बाहर हमारे सहयोगी चैनल टाइम्स नाउ से कहा, ‘मैं अभी जिंदा हूं।’ बता दें कि भायखला जेल में मंजुला शेटे नाम की कैदी की मौत के बाद हुई काफी हिंसा हुई थी। पुलिस ने इंद्राणी मुखर्जी के खिलाफ कैदियों को हिंसा के लिए भड़काने का केस दर्ज किया था। जिसके बाद इंद्राणी ने मंगलवार को अपने वकील के जरिए कोर्ट को बताया कि जेल के अधिकारियों ने उनके साथ मारपीट की और गालियां भी दीं। इस शिकायत के बाद कोर्ट ने जेल अधिकारियों को आदेश दिया कि वे इंद्राणी को कोर्ट में पेश करें।