जम्मू |
गुलमर्ग में रविवार दोपहर 3 बजे केबल तार पर पेड़ गिरने से केबल कार (गंडोला) के नीचे जमीन पर गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बाद दोपहर 3 बजे अचानक तेज आंधी चलने लगी। मौसम खराब होता देख गंडोला का सफर रोक दिया गया, लेकिन जिस केबल कार के साथ यह हादसा हुआ है, उसे दूसरे टावर तक पहुंचाने के लिए उसका सफर जारी रखा गया। इसी बीच तेज आंधी से देवदार का एक पेड़ जड़ से उखड़ कर दूसरे पेड़ पर गिर गया। दूसरा पेड़ टूट कर तार पर जा गिरा, जिससे केबल कार को जबरदस्त झटका लगा। झटका लगने से केबल कार के हुक तार से निकल गए और केबल कार नीचे जा गिरी। हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से 4 दिल्ली के रहने वाले थे।
जब हवा में अटक गई पर्यटकों की सांसें
गुलमर्ग में रविवार को केबल कार गिरने का हादसा बहुत ही भयावह था। दुर्घटना के बाद 150 के करीब लोगों की सांसें तब अटक गईं, जब वे केबल कार में फंसे रहे। जब तक रैस्क्यू आप्रेशन चला कर लोगों को निकाला नहीं गया, तब तक पर्यटकों और बचाव अभियान में लगे बचाव दल के बीच तनाव बना रहा। रैस्क्यू आप्रेशन करीब 3 घंटे तक चला। गत दिवस 2 गंडोला टॉवरों के बीच केबल कार की तार पर पेड़ गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई थी, जो बहुत ही दुखद था। मृतकों में से 4 दिल्ली के एक ही परिवार के हैं। गुलमर्ग में केबल कार सॢवस में इस तरह की यह पहली दुर्घटना बताई जा रही है। केबल कार रोप-वे टूट जाने के कारण 150 से अधिक लोग फंस गए थे। पुलिस की रैस्क्यू टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हवा के बीच फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला था।