नई दिल्ली |
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर हार-जीत की तस्वीर भले ही लगभग साफ नजर आ रही हो, लेकिन दोनों पक्ष एक दूसरे के उम्मीदवार की छवि को चोट पहुंचाने की हर संभव कोशिश में जुटे हैं। विपक्ष ने एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के आरक्षण पर दिए पुराने बयानों के सहारे उन पर हमला बोला तो जवाब में बीजेपी की ओर से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने विपक्ष की साझा प्रत्याशी मीरा कुमार पर ‘विडियो अटैक’ किया। अब बीजेपी खेमा मीरा कुमार के खिलाफ नए हमले करने की तैयारी कर रहा है।
बीजेपी दरअसल मीरा कुमार से जुड़े कुछ पुराने विवादों को फिर सामने लाने वाली है। ये विवाद उनके लोकसभा स्पीकर रहने के दौरान खड़े हुए थे। इनमें लुटियंस जोन में बंगलों के आवंटन का मुद्दा भी उठाया जा सकता है। बता दें कि लोकसभा स्पीकर रहने के दौरान मीरा कुमार के ‘बंगला विवाद’ ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। मीरा कुमार पर आरोप लगा था अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए उन्होंने 6, कृष्ण मेनन मार्ग पर मिले बंगले को न सिर्फ 25 सालों यानी 2038 तक के लिए आवंटित करा लिया बल्कि उसे बाबू जगजीवन राम के स्मारक के रूप में बदल दिया।