वॉशिंगटन |
अमेरिका में सत्ता परिवर्तन के बाद विभिन्न मसलों पर जारी गतिरोध के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच व्हाइट हाऊस में बहुप्रतीक्षित मुलाकात हुई। अपनी दो-दिवसीय यात्रा पर अमेरिका पहुंचे मोदी ने व्हाइट हाउस के ओवल हॉल में ट्रंप से करीब 20 मिनट तक मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भारत आने का निमंत्रण दिया है, जिसे उन्होंने तहेदिल से स्वीकार कर लिया और ट्रंप जल्द ही भारत की यात्रा पर आएंगे। यहां जारी संयुक्त बयान में बताया गया कि ट्रंप ने मोदी के न्योते को सहर्ष स्वीकार कर लिया है और उन्होंने आने वाले समय में परस्पर मित्रता की भावना से काम करने की प्रतिबद्धता जताई है।
अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाऊस में प्रतिनिधिमंल स्तर की वार्ता के बाद संवाददाताओं से बातचीत में मोदी ने कहा कि उन्होंने ट्रंप तथा उनके परिवार को भारत आने का न्योता दिया। उन्होंने कहा, Þ उम्मीद है कि आप मुझे भारत में स्वागत और मेजबानी का मौका देंगे। दोनों नेताओं के बीच पहली द्विपक्षीय बैठक थी। ट्रंप ने अमेरिका यात्रा के मोदी की बार-बार प्रशंसा की तथा उन्हें महान प्रधानमंत्री कहकर संबोधित किया।