श्रीनगर |
अमरनाथ यात्रा के दौरान आतंकी किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। सुरक्षा एजेंसियों के पास इस बात के इनपुट हैं कि दहशतगर्द पुलिसकर्मियों को निशाना बना सकते हैं। पुलिकर्मियों को इस बात की भी हिदायतें दी गई हैं कि वे सार्वजनिक स्थलों पर नमाज अता न करें। वहीं यह भी जानकारी है कि आतंकवादियों को सौ-डेढ़ सौ यात्रियों और करीब सौ पुलिसकर्मियों को खत्म करने के निर्देश दिए गए हैं।
हांलाकि राज्य, केन्द्र सरकार और सुरक्षा एजेंसियां अमरनाथ यात्रा को शांतिपूर्ण और सुरक्षित करने के लिए प्रत्येक कदम उठा रही हैं। वहीं इस बात के इनपुट हैं कि अमरनाथ यात्रा पर आतंकवादी हमले करवाकर देश भर में माहौल खराब करने की कोशिश की जा सकती है। आईजी कश्मीर ने सभी सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहने के लिए कहा है। एसपी अनंतनाग ने आईजी को जो इनपुट भेजे हैं एसमें कहा गया है कि आतंकवादी यात्रा के दौरान जम्मू कश्मीर में सौ से 150 यात्रियों और करीब सौ पुलिसकर्मियों को निशाना बनाएंगे। दहशतगर्द संगठनों ने अपने आतंकियों को ऐसे निर्देश दिए हैं।