वॉशिंगटन |
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पहली बार वॉशिंगटन में आमने-सामने बैठकर बात करने जा रहे हैं। ट्रेड, वीजा और पैरिस समझौते पर मतभेद के बावजूद दोनों भारत-अमेरिका के बीच संबंधों को मजबूती देने की कोशिश करेंगे। हालांकि, वाइट हाउस में इस बार मोदी की पिछली यात्रा से कम धूमधाम है। 2014 में जब मोदी यहां आए थे तब राष्ट्रपति बराक ओबामा उन्हें खुद मार्टिन लुथर किंग जूनियर मेमोरियल तक ले गए थे।
ट्रंप प्रशासन के अधिकारी दोनों नेताओं का सोशल मीडिया पर प्रभाव जानते हैं। दोनों के ट्विटर पर 3 करोड़ से अधिक फॉलोअर्स हैं। दोनों का नेचर लगभग एक जैसा है और इसलिए संभावना व्यक्त की जा रही है कि दोनों एक-दूसरे का अच्छा साथ देंगे। ट्रंप का मुंबई में एक ट्रंप टावर है और राष्ट्रपति चुनाव के दौरान उन्होंने भारत के बारे में काफी अच्छी बातें कहीं थीं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘वाइट हाउस इसे स्पेशल विजिट बनाना चाहता है। हम वास्तव में रेड कार्पेट बिछाना चाहते हैं।’