सतना।
लोकायुक्त पुलिस ने नगर निगम आयुक्त सुरेंद्र कुमार कथुरिया को आज रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।प्रारंभिक जानकारी के अनुसार कथुरिया को बारह लाख रुपये नकद और दस लाख रुपये के सोने के साथ अपने निवास पर रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
बताया जाता कि किसी निजी अतिक्रमण को नहीं हटाने के बदले नगर निगम आयुक्त ने 50 लाख रुपये की मांग की थी। इसमें 40 लाख रुपये नकद और दस लाख रुपये का सोना देने की बात कही गई थी।कथुरिया इंदौर में अपर आयुक्त के पद पर कार्यरत रह चुके हैं।लोकायुक्त डीएसपी देवेश पाठक ने पूरे मामले की पुष्टि की है।
जानकारी के अनुसार शाकुंतलम नर्सिंग होम राजकुमार अग्रवाल दंपति का है। इनका भतहुत नगर में पुराने आरटीओ बिल्डिंग में सिटी नर्सिंग कॉलेज संचालित होता है। इस भवन को गिराने का निगम की पुरानी परिषद प्रस्ताव पारित कर चुकी है।नियम विरुद्ध तरीके से बने इस भवन को गिराने का मामला लंबित है।