नई दिल्ली |
बीते शुक्रवार को ISRO द्वारा निगरानी रखने की क्षमता वाले कार्टोसैट-2 सीरीज के ‘आई इन द स्काई’ सैटलाइट के सफलतापूर्वक लॉन्च से भारत की सैन्य ताकत में बड़ा इजाफा हुआ है। इसी के साथ सैन्य उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल होने वाले भारत के सैटलाइट्स की संख्या बढ़कर अब 13 हो गई है। निगरानी और बॉर्डर के इलाकों की मैपिंग के लिए इस्तेमाल हो सकने वाले इन सैटलाइट्स का उपयोग मुख्य तौर पर दुश्मन पर नजर रखने के लिए किया जाएगा। चाहे जमीन हो या समुद्र दोनों जगहों पर ये सैटलाइट्स उतने ही कारगर हैं।
इसरो से जु़ड़े सूत्र ने बताया, ‘इन रिमोट सेंसिंग सैटलाइट्स में से ज्यादातर पृथ्वी की कक्षा के नजदीक रखे गए हैं। इन सैटलाइट्स को पृथ्वी की सतह से लगभग 2001,202 किलोमीटर ऊपर सन-सिंक्रनस पोलर ऑर्बिट में रखने का असर यह होता है कि पृथ्वी की स्कैनिंग बढ़िया तरीके से हो पाती है। हालांकि इनमें से कुछ सैटलाइट्स को जिओ ऑर्बिट में भी रखा गया है।’
13 सैटलाइट्स ने बढ़ाई भारतीय सेनाओं की ताकत
Want create site? Find Free WordPress Themes and plugins.
Did you find apk for android? You can find new Free Android Games and apps.