बल्लभगढ़ |
बल्लभगढ़ के नजदीक खंदावली गांव में इस ईद किसी घर में सेवइयां नहीं बनीं। ट्रेन में जुनैद की पीट-पीटकर की गई हत्या ने गांववालों की ईद की खुशियों को फीका कर दिया है। गांव के लोग भीड़ द्वारा जुनैद की हत्या के विरोध में सोमवार को बाहों में काली पट्टी बांधकर ईद की नमाज पढ़ी। इसी तरह यूपी की राजधानी लखनऊ में भी लोगों ने काली पट्टी बांधकर ईद मनाने का फैसला किया।
खंदावली गांव के शकील अहमद ने बताया कि गुरुवार को जब इस घटना की जानकारी मिली तो पूरे गांव में सन्नाटा छा गया। उधर गांव के सरपंच निसार अहमद का कहना है कि प्रशासन और सरकार परिवार के साथ खड़ा है और परिवार को हर संभव मदद दी जा रही है। ऐसे में उन्होंने अपील की थी कि काली पट्टी बांधकर नमाज अदा करने का कोई औचित्य नहीं है। वहीं, जुनैद के चचेरे भाई सनोवर खान ने बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए अपने संदेश में शांतिपूर्ण विरोध के अपने फैसले को बताया था। उन्होंने कहा, ‘घटना के बाद बहुत सारे लोगों ने यहां का दौरा किया। हम गांव में शांति चाहते हैं। यहां कोई भी ईद मनाने की मनःस्थिति में नहीं है।’