मुंबई |
महाराष्ट्र सरकार ने पिछले सप्ताह किसानों का कर्ज माफ कर दिया जिसके बाद भाजपा की सहयोगी दल शिवसेना ने सरकार की तारीफ की है। शिवसेना ने मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में फड़नवीस सरकार की किसानों की कर्ज माफी के लिए तारीफ करते हुए लिखा, राज्य सरकार ने जिस तरह विपक्ष के सभी नेताओं और दूसरे पक्षों से बातचीत कर किसान कर्ज माफी का रास्ता निकाला वो तारीफ के काबिल है।
किसान सरकार के सदैव ऋणी रहेंगे। हालांकि संपादकी में कर्ज माफी से राज्य सरकार पर पड़ने वाले बोझ की चिंता पर मुख्यमंत्री की आलोचना भी की। इसके अलावा शिवसेना ने संपादकीय में कांग्रेस-एनसीपी पर भी किसानों की कर्जमाफी का श्रेय लेने के लिए भी जमकर हमला बोला। कर्ज माफी से राज्य के 90 लाख किसानों को फायदा मिलेगा जबकि 40 लाख किसान इस कर्ज माफी से वंचित रह जाएंगे। ऐसे किसानों को भी शिवसेना सरकार पर दबाव डालकर न्याय दिलाएगी।