वॉशिंगटन |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं की मुलाकात पर दुनियाभर के लोगों की नजरें हैं। दरअसल पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ मोदी का काफी पक्का यराना था लेकिन ट्रंप से पीएम पहली बार मिल रहे हैं। ऐसे में मोदी ट्रंप पर अपना कितना प्रभाव छोड़ेंगे, यह देखने वाली बात होगी। वहीं मुलाकात से पहले मोदी ने ट्रंप को सच्चा दोस्त बताया है। मोदी के सम्मान में ट्रंप वर्किंग डिनर का आयोजन किया है।
अहम मुद्दों पर दोनों नेता करेंगे बात
मोदी और ट्रंप के बीच अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। ट्रंप आज खुद व्हाइट हाऊस में पीएम मोदी का स्वागत करेंगे। दोनों नेताओं के बीच आतंकवाद और सुरक्षा से लेकर विभिन्न मुद्दों पर द्विपक्षीय वार्ता होगी। बता दें ट्रंप ने मोदी के लिए डिनर का आयोजन किया है। इससे पहले व्हाइट हाऊस में इस तरह का डिनर अमेरिकी राष्ट्रपति ने किसी दूसरे देश के प्रमुख को नहीं दिया है। ऐसे में मोदी विश्व के पहले विदेशी नेता होंगे जो अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ डिनर करेंगे। दोनों नेता करीब एक घंटे से ज्यादा समय तक साथ रहेंगे।