नई दिल्ली |
कांग्रेस ने चुनाव आयोग के आदेश के बाद अनिश्चितता का माहौल खत्म करने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के 20 विधायकों से नैतिकता के आधार पर तुरंत इस्तीफा देने की मांग की है। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि चुनाव आयोग ने स्पष्ट और सख्त आदेश दिया है। इसके बाद इन विधायकों के पद पर बने रहने का कोई औचित्य नहीं है। अनिश्चितता का माहौल खत्म करने और इन सीटों पर जल्दी उप चुनाव कराने के लिये लाभ पद के मामले में फंसे विधायकों को नैतिकता के आधार पर तुरंत इस्तीफा देना चाहिए। माकन ने आज प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चुनाव आयोग ने ऐतिहासिक फैसला दिया है और स्वच्छ राजनीति की दुहाई देने वाले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तुरंत अपने विधायकों से इस्तीफा दिलवाना चाहिए।