वाशिंगटन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिकी यात्रा से पहले ट्रंप प्रशासन ने भारत को नजरंदाज करने की रिपोर्टों को खारिज किया है. ट्रंप प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘मेरा मानना है कि यह कहना गलत होगा कि ट्रंप प्रशासन भारत को नजरंदाज करता रहा है और इस देश पर उसका ध्यान नहीं है.’
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक अधिकारी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि अमेरिका वास्तव में भारत की प्रशंसा करता है और मेरा मानना है कि राष्ट्रपति ट्रंप यह अनुभव करते हैं कि दुनिया में ‘अच्छाई के लिए भारत एक ताकत’ रहा है. भारत-अमेरिका के रिश्ते महत्वपूर्ण हैं और मैं मानता हूं कि यह बात सोमवार को पीएम मोदी और ट्रंप की मुलाकात में दिखायी देगी.’
गौरतलब है कि पीएम मोदी रविवार को अमेरिका पहुंचेंगे और सोमवार को ह्वाइट हाउस में उनकी पहली बार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात होगी. ट्रंप प्रशासन के अधिकारी इन सवालों का जवाब दे रहे थे कि क्या नई सरकार के आने के बाद भारत-अमेरिका के संबंधों में गिरावट आयी है