नई दिल्ली |
बीजेपी नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने शनिवार को दक्षिणी भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत के राजनीति में आने की संभावना पर तंज कसते हुए कहा कि फिल्म ऐक्टर्स के राजनीति जॉइन करने से तमिलनाडु बर्बाद हो गया है।
स्वामी ने कहा, ‘तमिलनाडु फिल्म ऐक्टर्स के कारण बर्बाद हुआ है। उनके डायलॉग भी किसी और द्वारा लिखे जाते हैं। उनके पास कालाधन होता है, उनके विदेशों में बैंक अकाउंट होते हैं और इसी वजह से तमिलनाडु भ्रष्ट राज्यों में शामिल है।’
स्वामी ने रजनीकांत के राजनीति में आने की संभावना को गलत कदम बताया। उन्होंने कहा कि रजनीकांत अनपढ़ हैं और राजनीति के लिए अनफिट हैं। उल्लेखनीय है कि रजनीकांत ने खुद कहा है कि उनकी राजनीतिज्ञों से बातचीत चल रही है और चीजें तय होने के बाद वह इसकी घोषणा करेंगे। उन्होंने साथ ही समर्थकों से बातचीत के बाद फैसला लेने की भी बात कही है।