लखनऊ।
केंद्र सरकार द्वारा ग्रेटर नोएडा के जेवर में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए रास्ता साफ कर दिया है। यूपी के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने केंद्र सरकार को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अब राज्य सरकार जल्द इस एयरपोर्ट पर काम शुरू करेगी।
मीडिया को इस बारे में जानकारी देते हुए सिंह ने बताया कि यह एयरपोर्ट एक कार्गो हब होगा जिस पर हर साल 30-50 लाख यात्री अना-जाना करेंगे। एयरपोर्ट के लिए तीन हजार हेक्टेयर भूमि की पहचान की गई है। पहले चरण में 1000 हेक्टेयर जमीन को विकसित किया जाएगा।
ग्रेटर नोएडा का यह एयरपोर्ट आने वाले समय में यात्रियों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करेगा। एयरपोर्ट पर 15 से 20 हजार करोड़ का निवेश किया जाएगा। इससे इस क्षेत्र में आर्थिक गतिविधि को बढ़ावा मिलेगा। अगले 10-15 वर्षों में नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा प्रति वर्ष 30-50 लाख यात्रियों को मंजिल तक पहुंचाएगा।
उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद इस एयरपोर्ट को हरी झंडी दी गई। मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने जेवर एयरपोर्ट को मंजूरी देने के लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि पिछले काफी लंबे समय से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक एयरपोर्ट की मांग रही है, मायावती सरकार ने जेवर में एयरपोर्ट को मंजूरी दी थी, लेकिन अखिलेश यादव की सरकार आगरा में एयरपोर्ट बनाना चाहती थी। अब योगी आदित्यनाथ सरकार ने जेवर में एयरपोर्ट बनाने पर दोबारा विचार किया है।
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार से जेवर एयरपोर्ट को लेकर क्लियरेंस हुआ है अब इसके लिए जमीन अधिग्रहण होगा और इसकी बीडिंग निकली जाएगी। इसमें कुल 15 हजार से 20 हजार करोड़ का निवेश होगा। आगरा व वृंदावन के पास का क्षेत्र होने के कारण इसका टूरिजम के लिए विशेष महत्व होगा। यहां पर सैमसंग अपना कार्गो हब बनाना चाहता है, इसकी लोकेशन काफी बेहतर है।
इसको लेकर अब तीन हजार हेक्टर जमीन को चिन्हित किया गया है। पहले चरण में जमीन अधिग्रहण में दो हजार करोड़ रुपया खर्च होगा। उन्होंने कहा कि 2003 से यहां पर एयरपोर्ट बनने की बात चल रही है। पहले की राज्य सरकार इस एयरपोर्ट को लेकर लापरवाह थी। उनकी उदासीनता के चलते यह मामला ठंडा रहा।
कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने बताया कि नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भीड़ काफी बढ़ रही है। जेवर एयरपोर्ट बनने के बाद से वहां का दबाव काफी कम हो जाएगा। जेवर में एयरपोर्ट का निर्माण बेहद जरूर हो गया था। हमारी सरकार ने सौ दिन के अंदर ही एक और बड़ा फैसला किया है। हमने कल ही केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से भेंट की और हमको निर्माण की मंजूरी मिल गई।