जम्मू |
पाकिस्तानी बॉर्डर ऐक्शन टीम (BAT) के आतंकियों ने बीते गुरुवार को पुंछ में जब भारतीय जवानों को निशाना बनाया, उस वक्त उनके पास खास तरह के खंजर और हेडबैंड (सिर पर लगाया जाने वाला) कैमरा भी था। मकसद था भारतीय जवानों को मारने के बाद उनके शव के साथ की जाने वाली बर्बरता की विडियो रिकॉर्डिंग करना। बर्बरता के लिए बदनाम BAT का एलओसी पर इस साल यह तीसरा हमला था। इस हमले में भारतीय सेना के 2 जवान शहीद हो गए थे, जबकि एक हमलावर को भी ढेर कर दिया गया था।
हमले के बाद चलाए गए सर्च ऑपरेशन में भारतीय सेना ने BAT के घुसपैठिये का शव बरामद किया जिसके पास से मिले सामान से पाकिस्तानी बॉर्डर ऐक्शन टीम के इस नए प्लान का खुलासा हुआ। एक सीनियर अफसर ने बताया, ‘घुसपैठिये का शव बरामद कर लिया गया है और उसे स्थानीय पुलिस को सौंपा गया है।’ उन्होंने बताया कि इस पाकिस्तानी घुसपैठिये के पास से मिला सामान पाकिस्तानी सेना की बर्बर मानसिकता का सबूत देता है। सेना को उसके पास से एक खास किस्म का खंजर, सिर पर लगाने वाला कैमरा, चाकू, एक AK राइफल, 3 मैगजीन, 2 ग्रेनेड के अलावा कुछ कपड़े और बैग मिले हैं।