दार्जिलिंग |
अलग राज्य की मांग को लेकर दार्जिलिंग में चल रहा विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां शुक्रवार को बिमल गुरुंग ने जीटीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद से इस्तीफा देते हुए कहा कि अनिश्चित बंद अभी जारी रहेगा।
अलग गोरखालैंड के समर्थन में आगे आए तमांग
इंडियन आइडल 2007 के फाइनलिस्ट रहे प्रशांत तमांग ने अलग गोरखालैंड की मांग का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि उनकी सफलता में पहाड़ के लोगों का बहुत बड़ा योगदान है। दार्जिलिंग उनकी मातृभूमि है और वो अपनी मातृभूमि पर लाठिया बरसते नहीं देख सकते। उन्होंने कहा कि वे गोरखालैंड के लिए एक गीत लिखने और गाने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि, पहाड़ों में सभी ने उनका साथ दिया और उनके समर्थन में हजारों एसएमएस भेजे गए थे, अब वे उनके साथ खड़े हैं।
बता दें कि प्रशांत तमांग नेपाली फिल्मों के जाने माने अभिनेता भी हैं। इंडियन आइडल में सफलता ने तमांग को प्रसिद्धि की ऊंचाई पर पहुंचा दिया। तंमांग अब अपनी मां और पत्नी के साथ दिल्ली में शिफ्ट हो गए हैं। उन्होंने कहा कि मुझे दुख हो रहा है क्या दार्जिलिंग एक युद्ध क्षेत्र है? या सीमा? सेना और केंद्रीय बलों को वहां क्यों भेजा जा रहा है? गोरखालैंड के लिए संघर्ष रोका नहीं जा सकता, क्या आप चुप रहेंगे अगर आपकी मां पर लाठीचार्ज हो रहा हो?