श्रीनगर।
गुरुवार की रात श्रीनगर में जामिया मस्जिद के बाहर डीएसपी मोहम्मद अयुब पंडित की पीट-पीटकर हत्या किए जाने के बाद सरकार ने तेज जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया है। वहीं पुलिस ने मामले में 5 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। इस बीच सरकार ने कार्रवाई करते हुए नॉर्थ कश्मीर के एसपी सजाक खलिक भट्ट को हटा दिया गया है।
बता दें कि गुरुवार की रात श्रीनगर के नोहट्टा में मौजूद जामिया मस्जिद के बाहर लोगों ने एक शख्स को तस्वीरें लेते देखा। इसके बाद उसे पकड़ने दौड़े। खुद के बचाव में उसने फायरिंग कर दी जिसमें तीन लोग जख्मी हो गए। इसके बाद लोगों ने उस शख्स को पकड़कर इतना पीटा की उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मृतक की पहचान डीएसपी अयुब के रूप में हुई है।
डीएसपी की इस तरह हत्या के बाद मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि पुलिस बड़े धैर्य के साथ काम कर रही है और लोग उनके धैर्य की परीक्षा ना लें। यह बेहद शर्मनाक घटना थी। वहीं पूरे मामले को लेकर कई अन्य राजनीतिक दलों की भी प्रतिक्रिया आई है।