भोपाल |
गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल इन दिनों एमपी के किसान संगठनों के सम्पर्क में हैं। हार्दिक पटेल किसानों के लिए राज्यव्यापी आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। हार्दिक पटेल के संगठन पाटीदार आंदोलन समिति के प्रवक्ता वरुण पटेल ने बताया कि मंदसौर के बाद किसानों के अंदोलन का अगला केंद्र बिंदु राज्य का बुंदेलखंड इलाका होगा। यह आंदोलन अगस्त के पहले हफ्ते में शुरू किया जा सकता है।
जब उनसे पूछा गया कि बुंदेलखंड ही क्यों तो उन्होंने बताया कि वहां के किसान लंबे समय से काफी तनाव में हैं। वरुण पटेल ने बताया कि हार्दिक ने एमपी के किसानों को समर्थन देने का वादा किया है। हम मुश्किल की इस घड़ी में उनके साथ हैं। गुरुवार को वरुण ने फोन के जरिए दमोह के मदियादोन में एक किसाना आंदोलन को संबांधित किया। इस दौरान करीब 1000 किसान मौके पर मौजूद थे।
वरुण ने किसानों से इस मुश्किल घड़ी में कोई गलत कदम न उठाने की अपील की है। अपने आधे घंटे से ज्यादा के भाषण में उन्होंने कहा, ‘पाटीदार आंदोलन समिति आपके साथ है। एमपी की बीजेपी सरकार गूंगी और बहरी हो चुकी है। वे आपकी मांगों को नहीं सुनेगी।’