नई दिल्ली |
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और उनकी नो-बॉल काफी ‘मशहूर’ हो गई है। बुमराह की इस नो-बॉल को लेकर सोशल मीडिया पर काफी मजाक उड़ाया गया था।
आईसीसी चैंपियंस ट्रोफी 2017 के फाइनल में बुमराह ने पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज फखर जमान को एक नो-बॉल फेंकी थी। इस गेंद पर जमान विकेट के पीछे लपके गए थे लेकिन बुमराह का पैर क्रीज के बाहर था इसलिए जमान को जीवनदान मिल गया। इसके बाद उन्होंने सेंचुरी लगाकर अपनी टीम को 338 तक पहुंचाया।
जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने इसी के इर्द-गिर्द अपने एक सुरक्षा अभियान का विज्ञापन बना दिया। पुलिस ने लोगों को लाइन न क्रॉस करने का आह्वान किया है। पुलिस ने लिखा- डॉन्ट क्रॉन्स द लाइन, यू नो इट विल बी कॉस्टली। यानी लाइन क्रॉस न करें, आप जानते हैं कि यह महंगा पड़ सकता है।