लखनऊ |
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने राष्ट्रपति चुनाव के बहाने बसपा अध्यक्ष मायावती पर निशाना साधते हुए दलित विरोधी होने का आरोप लगाया।
मौर्या ने कहा कि कोविंद उत्तर प्रदेश के लाल हैं और यूपी के लिए यह गर्व की बात है कि पहली बार कोई व्यक्ति देश की सर्वोच्च कुर्सी पर पहुंचेगा। मौर्या ने कहा कि कोविंद विद्वान होने के साथ ही बेहद सज्जन व्यक्ति हैं। मौर्या ने कोविंद की जीत का दावा करते हुए कहा कि एन.डी.ए. के अलावा दूसरी पार्टियां भी उनका समर्थन कर रही हैं लेकिन इसके बाद भी सपा और बसपा दोनों विपक्ष के उम्मीदवार मीरा कुमार के साथ हैं।
उन्होंने कहा कि पहले मायावती ने ऐलान किया था कि वह रामनाथ कोविंद का समर्थन करेंगी, लेकिन मीरा कुमार का नाम घोषित होते ही बसपा के तरफ से ऐलान किया गया कि वह बेहतर उम्मीदवार हैं। मौर्या मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के साथ कोविंद के नामांकन में भी शामिल हुए।